मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 अक्तूबर 2010

बरेली कॉलेज को एम.एड. की स्थायी मान्यता मिली

बरेली कालेज के लिए अच्छी खबर है। उसे शासन ने एमएड की स्थायी मान्यता दे दी है। इसी शैक्षिक सत्र से 25 अभ्यर्थियों को एडमीशन के लिए हरी झंडी भी मिल गई है। इसके लिए कालेज लंबे समय से प्रयासरत था। अभी तक इस कोर्स को अस्थाई तौर पर चलाया जा रहा था। शासन और एमजेपी रुहेलखंड विश्र्वविद्यालय को एमएड शुरू करने के लिए आवेदन करने के बाद से ही बरेली कालेज में अब तक अस्थायी तौर पर एमएड चल रहा था। पिछले वर्ष अस्थायी प्रक्रिया के अन्तर्गत 20 अभ्यर्थियों के प्रवेश लिए गए थे। लेकिन पिछले दिनों शासन स्तर पर विचार के पश्चात कालेज को स्थायी तौर पर एमएड संचालित करने की हरी झंडी दे दी गई है। कालेज प्राचार्य डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि शासन से मान्यता आदेश मिल गया है। इसी शैक्षिक सत्र से स्थायी तौर पर एमएड शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एमएड के बाद अब परा-स्नातक स्तर के कई विषयों की मान्यता की प्रक्रिया भी शासन स्तर पर चल रही है। उम्मीद है इन विषयों के लिए भी शासन से जल्द मान्यता मिल जाएगी। हालांकि मान्यता मिलने के बाद भी इन विषयों की पढ़ाई इस सत्र से करा पाना मुश्किल होगा। अगले सत्र से बरेली कालेज के छात्र कुछ नये विषयों को पढ़ सकेंगे(दैनिक जागरण,बरेली,12.10.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।