सारण के चार लोग दिल्ली में एसटी (आदिवासी) के जाली प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी कर रहे हैं। चारों लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं। जो दिल्ली में एमटीएनएल के इंजीनियर विभाग में कार्यरत हैं।
इस संबंध में हुस्सेपुर निवास दरब सिंह ने सारण के जिलाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत की है। डीएम को दिये गए आवेदन में कहा गया है कि अमनौर के रसूलपुर पंचायत की राहीमपुर गांव के छोटेलाल महतो व उनके परिवार के चार सदस्य जो अत्यंत पिछड़ा जाति नोनिया है, लेकिन वे एसटी का जाली जाति प्रमाण पत्र बनाकर दिल्ली में सरकारी नौकरी कर रहे हैं। छोटेलाल महतो महानगर टेलीफोन विभाग निगम (एमटीएनएल) दिल्ली के डिविजन इंजीनियर विभाग में जितेन्द्र प्रसाद, सचिन कुमार व एक महिला सदस्य नौकरी करती है। जबकि उन्हीं की परिवार की एक महिला रेणु कुमारी अत्यंत पिछड़ा कोटा के तहत रहिमपुर प्राथमिक विद्यालय में नौकरी करती है। डीएम को दिये आवेदन में इस पूरे मामले की जांच कराकर दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई करने की गुहार लगायी गयी है(दैनिक जागरण,सारण,14.10.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।