मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 अक्तूबर 2010

उत्तराखंडःकिराये पर चलेंगी चार आईटीआई

स्वीकृत के बाद भी चालू नहीं हुई चार आईटीआई को निजी भवन बनने तक किराये के भवनों में चलाया जायेगा। मंगलवार को प्रधानाचार्यो के साथ हुई बैठक में इन्हें चलाने के लिए 10-10 लाख रुपये भी मंजूर कर दिए गए।

प्रशिक्षण सेवायोजन निदेशालय में  कल मुख्य वित्त अधिकारी जीआर आर्य ने अल्मोड़ा आईटीआई के प्रधानाचार्य पीके धारीवाल, टिहरी के प्रधानाचार्य पीसी उनियाल, हल्द्वानी महिला आईटीआई की प्रधानाचार्य स्मिता अग्रवाल, काशीपुर के प्रधानाचार्य जेएस जलाल, देहरादून के राजपुर आईटीआई के प्रधानाचार्य संजीव कुमार और बेतालघाट आईटीआई के प्रधानाचार्य मयंक अग्रवाल के साथ बैठक की। जिसमें स्वीकृति के बाद भी बंद पड़ी आईटीआई को चालू करने पर चर्चा की गई। मुख्य वित्त अधिकारी श्री आर्य ने बताया कि बागेश्वर जिले की नाकुरी, पौड़ी जिले की पावौ और पैथाड़ी आईटीआई 2010 में स्वीकृत हुई हैं। इसके अलावा चमोली जिले की घाट आईटीआई 2007 में स्वीकृत हुई थी, जो अभी तक संचालित नहीं है। इनका संचालन शुरू करने के लिए प्रधानाचार्यो के साथ चर्चा की गई। जिसमें यह तय हुआ कि जब तक संबंधित आईटीआई के खुद के भवन नहीं बन जाते इन्हें किराये के भवनों में चलाया जाए। श्री आर्य ने बताया कि निदेशक प्रशिक्षण बीबीआर पुरुषोत्तम के निर्देश पर संबंधित आईटीआई के संचालन के लिए फिलहाल 10-10 लाख रुपये भी मंजूर कर दिए हैं(दैनिक जागरण,हल्द्वानी,13.10.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।