मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 अक्तूबर 2010

अंबेडकर विश्वविद्यालयः बीएड का डिजीटल डाटा चोरी

अंबेडकर विवि के खंदारी परिसर से बीएड का पुराना डिजीटल डाटा चोरी हो गया। चोर अपने साथ दो कंप्यूटर, कुछ कागजात, एक हैंडीकेम और प्रिंटर ले गए हैं। चोर जिन कंप्यूटरों को ले गए हैं, उसमें पिछले दो सालों के बीएड प्रवेश संबंधी अभिलेख दर्ज थे। खंदारी परिसर में एक महीने में चोरी की यह तीसरी वारदात है।

खंदारी स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ बेसिक साइंस के गणित विभाग में सोमवार को आईईटी के निदेशक डा. संजीव शर्मा रोज की तरह अपने कमरे में पहुंचे। उन्होंने देखा कि उनकी मेज से कंप्यूटर गायब था। अंदर वाले कमरे में रखा एक और कंप्यूटर भी गायब था। इसके अलावा प्रिंटर और हैंडीकेम भी गायब मिला।

डा. संजीव कुमार के अनुसार टेबिल की दराज को भी चाबी से खोलने का प्रयास किया गया। जब दराज नहीं खुली तो जबरदस्ती खोलने के चक्कर में उसका लॉक खराब कर दराज को भी चोरों ने खंगाला। चोर अपने साथ उस प्रिंटर को नहीं ले गए जिसमें कार्टीरेज नहीं था। जो कंप्यूटर गायब हुए हैं उसमें बीएड प्रवेश संबंधी पिछले साल का रिकार्ड मौजूद था। ऐसे में सेक्शन 8 में जांच झेल रहे विवि प्रशासन के लिए कंप्यूटर चोरी की यह घटना भारी पड़ सकती है। खंदारी परिसर से यह कंप्यूटरों की तीसरी चोरी है। इससे पहले आईईटी और केमिस्ट्री विभाग से भी कंप्यूटर और एक सिलेंडर चोरी हो चुका है।

आईईटी के निदेशक संजीव शर्मा भी मानते हैं कि चोरी की घटना संदिग्ध है। अगर चोरों को सिर्फ चोरी करनी होती तो वो एक कंप्यूटर और एक प्रिंटर को छोड़कर नहीं जाते। वहीं कमरे का ताला भी पूरी तरह सुरक्षित था, ताले को मास्टर चाबी से खोल कर वारदात को अंजाम दिया गया(दैनिक जागरण,आगरा,13.10.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।