मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 अक्टूबर 2010

हरियाणा बोर्ड की प्रथम सेमेस्टर परीक्षाएं आज से

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की प्रथम सेमेस्टर की स्थगित हुई परीक्षा गुरुवार से शुरू होंगी। बोर्ड अधिकारियों द्वारा परीक्षा के सफल आयोजन की पूरी तैयारी कर ली गई है। दोनों सत्रों में जिले के करीब 20 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षा केंद्रों पर 8वीं कंपार्टमेंट, 10वीं, 12वीं कक्षा के प्रथम सेमेस्टर और री—अपीयर की परीक्षा होगी।

दो बार हो चुकी है परीक्षा स्थगित

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा 8वीं कंपार्टमेंट, 10वीं और 12वीं प्रथम सेमेस्टर, री—अपीयर के लिए परीक्षा 15 सितंबर को निर्धारित की गई थी। जिसके लिए बोर्ड अधिकारियों ने डेटशीट जारी कर जिला स्तर पर केंद्र अधीक्षकों को परीक्षा सामग्री भी बांट दी थी। प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के चलते परीक्षा स्थगित कर दी गई और परीक्षा की तिथि 22 सितंबर निर्धारित की गई। फिर बोर्ड अधिकारियों ने परीक्षा के लिए 14 अक्टूबर निर्धारित की थी।

बोर्ड कक्षाओं की परीक्षा 14 अक्टूबर से शुरू होंगी। परीक्षा की डेटशीट और समय पहले ही जारी कर दिया गया था। परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा।

बलवान सिंह, अधीक्षक, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी(दैनिक भास्कर,पानीपत,14.10.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।