मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 अक्टूबर 2010

सशस्त्र सेनाओं के अधिकारी कॉर्पोरेट नौकरी की जंग में

आकर्षक विकल्प की तलाश में बिजनेस प्रबंधन के कोर्स में दाखिला लिए सशस्त्र बलों के 22 अधिकारियों का एक समूह अब कॉर्पोरेट जगत में उतरने की तैयारी में हैं।

नौकरी देने के लिए कैंपस आने वाली कंपनियां उन अधिकारियों को ऑपरेशन, मार्केटिंग, प्रोग्राम मैनेजमेंट, आईटी, सप्लाई चेन प्रबंधन, एचआर और फैसिलिटी प्रबंधन में बेहतरीन नौकरियों की पेशकश कर रही हैं।

नर्सी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के एक्जक्यूटिव डिफेंस प्रोग्राम के डीन एमसी अग्रवाल ने बताया कि पिछले चार सालों से रक्षा में बिजनेस प्रबंधन के परा-स्नातक कोर्स का प्लेसमेंट जबर्दस्त रहा है।

उन्होंने कहा, 'रक्षा उद्योग से मिले फीडबैक इस बात के संकेत देते हैं कि वे लोग प्रबंधन के हर स्तर पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।' रक्षा मंखालय के एक प्रवक्ता ने बताया, 'वर्तमान में इस बैच में सेना, नौसेना और वायुसेना के अधिकारी शामिल हैं जो काफी अनुशासित और बेहतरीन नेतृत्व गुणों वाले हैं। इन अधिकारियों में कमांडो, डॉक्टर, इंजीनियर और वकील शामिल हें जिनके पास 5 से 25 साल तक का अनुभव है।'(नवभारत टाइम्स,मुंबई,15.10.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।