पांच साल पुरानी सिफारिश को स्वीकार करते हुए केंद्र ने हावड़ा के शिबपुर स्थित बंगाल इंजीनियरिंग एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (बेसू) को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी (आईआईईएसटी)का दर्जा देने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री की अगुवाई में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में बेसू को आईआईईएसटी का दर्जा देने के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट एक्ट में जरूरी बदलाव करने को भी हरी झंडी दे दी है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक बेसू को केंद्रीय संस्थान का दर्जा देने के साथ ही उसकी खास पहचान बरकरार रखने के लिए कानूनी संशोधन भी किए जाएंगे। केंद्र की योजना संस्थान के लिए अगले पांच सालों में करीब छह सौ करोड़ रुपये की लागत से आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। गौरतलब है कि केंद्र ने 2005 में बेसू समेत सात संस्थानों को उन्नत बनाने की योजना बनाई थी। आईआईईएसटी के लिए प्रवेश एआईईईई के जरिए होगा(दैनिक जागरण,राष्ट्रीय संस्करण,13.10.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।