बार काउंसिल ऑफ इण्डिया की ओर से दिसम्बर में आयोजित होने वाली वकालत पूर्व परीक्षा के आवेदन के लिए बीसीआई ने आवेदन ऑनलाइन ही मुहैया करवा दिए हैं। यह आवेदन बीसीआई की ओर से मुहैया करवाए ओएमआर फॉर्मेट वाले आवेदन पत्रों से काफी जुदा हैं। ऑनलाइन फॉर्म में पूरी जानकारी कम्प्यूटर के जरिए ही दर्ज करनी होगी तथा इसका प्रिंट-आउट निर्धारित दस्तावेज और 1300 रूपए के शुल्क के साथ बीसीआई को भेजना होगा।
ओएमआर वाले आवेदन पत्र राज्य बार काउंसिल की ओर से पंजीकृत किए गए 'ट्रेनी वकीलों' को ही मुहैया करवाए जा रहे हैं, लेकिन ऑनलाइन आवेदन पत्रों में पंजीयन की बाध्यता नहीं है। एलएलबी के बाद राज्य बार काउंसिल में पंजीयन के लिए आवेदन कर चुके अभ्यर्थी भी ऑनलाइन आवेदन दाखिल कर सकेंगे। ओएमआर शीट के रूप में आवेदन दाखिल कर चुके अभ्यर्थियों को ऑनलाइन फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है, लेकिन वर्ष 2010 में एलएलबी करने वाले सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना आवश्यक है(राजस्थान पत्रिका,जोधपुर,13.10.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।