दिल्ली और मुंबई की तर्ज पर अब लखनऊ भी लोगों के रोजी-रोजगार का प्रमुख ठिकाना बनता जा रहा है। अग्रणी उद्योग संगठन एसोचैम के सर्वे के अनुसार रोजगार सृजन के मामले में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ दूसरे पायदान पर है। देश भर हुए एसोचैम के सर्वे न्यू एंप्लायमेंट सेंटर इन टियर-2 एंड टियर-3 में दूसरी श्रेणी के शहरों में पुणे ने पहला और लखनऊ ने दूसरा स्थान पाया है। जबकि रांची को तीसरी श्रेणी के शहरों में पहला स्थान दिया गया है। उद्योग संगठन ने यह अध्ययन अप्रैल से जून 2010 के बीच किया(दैनिक जागरण,लखनऊ,14.10.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।