मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 अक्टूबर 2010

उदयपुर में आईआईएम के अस्थायी कैंपस को मंजूरी

राजस्थान आईआईएम उदयपुर में ढीकली स्थित आवासीय विद्यालय में अगले सत्र से अस्थायी रूप से शुरू होगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय व आईआईएम अहमदाबाद के अधिकारियों ने गुरुवार को इसे हरी झंडी दे दी। अधिकारियों की टीम ने बलीचा में आईआईएम के लिए प्रस्तावित जमीन को भी पास कर दिया। टीम ने प्रस्तावित 60 सीटों के लिए ढीकली विद्यालय को सुविधाओं युक्त बताने के साथ ही कुछ खामियों को भी शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए।

अधिकारियों ने क्लास रूम, स्टाफ रूम, सेमिनार हॉल सहित हॉस्टल, मेस, प्ले ग्राउंड तथा फैकल्टी क्वाटर्स का बारीकी से निरीक्षण किया। टीम में मानव संसाधन मंत्रालय में तकनीकी शिक्षा की उप सचिव डॉ. शर्मिला मैरी जोसफ के अतिरिक्त आईआईएम अहमदाबाद के सीनियर फैकल्टी मैंबर प्रो. शंकरनमणि कुट्टी, प्रो. अशोक ठाकुर तथा एसडीएम गिर्वा प्रदीप सांगावत सहित पीडब्ल्यूडी के अधिकारी शामिल थे।

ये सुविधाएं चाहिए कैंपस में

अधिकारियों के दल ने अस्थायी कैंपस में ये व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने को कहा—

एसी एवं गीजर लगाए जाएं।

मोबाइल टावर लगें।

आरओ प्लांट स्थापित हो।

परिसर को वाई-फाई बनाया जाए।

परिसर की चारदीवारी बनाई जाए।

कमरों में वार्डरोब और फर्नीचर की समुचित व्यवस्था की जाए।
(दैनिक भास्कर,उदयपुर,15.10.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।