अब फार्म ढूंढने की जरूरत नहीं है। डाक खर्च भी नहीं देना है और न ही रजिस्ट्री विलंब से पहुंचने की चिंता करनी है। अब सबकुछ एक क्लिक पर उपलब्ध हो गया है। वेबसाइट से फार्म डाउनलोड करें, भरें और जमा कर दें। लोक सेवा आयोग, उप्र ने अभ्यर्थियों को यह सुविधा उपलब्ध करा दी है। आयोग के सचिव बीबी सिंह के अनुसार इसके लिए नई वेबसाइट लांच की गई है। इस वेबसाइट पर विभिन्न पदों पर चयन के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
आयोग ने सूचना प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए आयोग ने नई वेबसाइट यूपीपीएससी.यूपी.एनआईसी.इन लांच की है। यह यूपीपीएससी.ओआरजी.इन से अलग है। इस वेबसाइट को परीक्षण के लिए गांधी जयन्ती पर प्रारंभ किया गया था। इस पर अब विभिन्न पदों के विज्ञापन भी उपलब्ध करा दिए गए हैं। नई व्यवस्था के अनुसार इस वेबसाइट पर आयोग अपने विभिन्न विज्ञापन व आवेदन पत्र जारी करेगा। इसमें आनलाइन आवेदन करना होगा। परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए अभी एसबीआई व पंजाब नेशनल बैंक में व्यवस्था की गई है।
आनलाइन प्रणाली की शुरुआत में अभी सीधे साक्षात्कार वाले पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसमें चिकित्सा शिक्षा विभाग (होम्योपैथी) में विभिन्न विषयों के प्रोफेसर, प्रवक्ता व रीडर, प्राविधिक शिक्षा विभाग में विभिन्न इंजीनियरिंग विषयों के व्याख्याता, विभागाध्यक्ष, पालीटेक्निक व अन्य के प्रधानाचार्य, राज्य नियोजन विभाग में उपनिदेशक व संयुक्त निदेशक, दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, लखनऊ में सहायक निदेशक व विभिन्न कार्यो के प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी, गृह विभाग (पुलिस) में सहायक निदेशक तथा व्यवसायिक शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य व प्राविधिक अधिकारी के पद शामिल हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थियों की संख्या कम होने के नाते प्रणाली में किसी गड़बड़ी या समस्या को आसानी से पकड़ा जा सकेगा। इसके परिणामों की समीक्षा के बाद बड़ी परीक्षाओं के लिए भी आनलाइन आवेदन की व्यवस्था शुरू की जाएगी(दैनिक जागरण संवाददाता,इलाहाबाद,11.10.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।