मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 अक्तूबर 2010

देश में आठ नये पैरा-मेडिकल साइंस संस्थान खुलेंगे

पीजीआई,चंडीगढ़ में नेशनल इंस्टीच्यू ऑफ पैरामेडिकल साइंस(निप्स) के प्रभारी प्रो. राजवंशी ने कहा है कि देश में शीघ्र ही आठ और क्षेत्रीय पैरामेडिकल साइंस संस्थान खुलने जा रहे हैं। कल निप्स की चौथे स्थापना दिवस पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इन संस्थानों को लोगों की मांग के अनुसार बनाने का काम शुरू कर दिया है। देश में पैरामेडिकल प्रोफेशनल की बड़ी मांग है जिसे पूरा करने के लिए उक्त संस्थान खोले जा रहे हैं। पीजीआई के निदेशक प्रो. केके तलवार ने कहा कि देश में आठ नये निप्स सेंटर चालू होने से प्रशिक्षित स्टाफ की कमी शीघ्र दूर होगी। उन्होंने कहा कि पीजीआई से पैरामेडिकल के कोर्स करने वाले छात्रों से भी उक्त गैप भरा नहीं जा रहा है। इसके बाद प्रो. तलवार ने शैक्षणिक उपलब्धियां प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया(दैनिक ट्रिब्यून,चंडीगढ़,15.10.2010)।

1 टिप्पणी:

  1. बहुत अच्छी प्रस्तुति।
    सर्वमंगलमंगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके।
    शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोsस्तु ते॥
    महाअष्टमी के पावन अवसर पर आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई!

    स्वरोदय महिमा, “मनोज” पर!

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।