मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 अक्तूबर 2010

डीयूःमीनाक्षी गोपीनाथन का कुलपति बनना तय

डीयू का अगला कुलपति महिला होगी। अगर सब ठीक-ठाक रहा तो राष्ट्रमंडल खेल के बाद लेडी श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मीनाक्षी गोपीनाथन के नाम की घोषणा डीयू के नए कुलपति के रूप में हो सकती है।
डीयू और एलएसआर के सूत्रों के अनुसार, कुलपति के पद के लिए मीनाक्षी गोपीनाथन का नाम तय हो चुका है, बस अधिकारिक पत्र मिलना बाकी रह गया है। बता दें कि डीयू के कुलपति प्रो. दीपक पेंटल का कार्यकाल दो सितंबर को ही खत्म हो चुका है।

डीयू के नए कुलपति के दौड़ में अंतिम रूप से चार लोग प्राचार्य मीनाक्षी गोपीनाथन, डीयू साउथ कैंपस के निदेशक प्रो. दिनेश सिंह, जेएनयू के प्रो. बीएस चिमनी और हैदराबाद के विश्वविद्यालय के प्रो. सैयद हुसैन रह गए थे। बाद में प्रो. सैयद हुसैन ने दिल्ली नहीं आने की बात कहकर अपना नाम वापस ले लिया। सूत्रों का कहना है कि जेएनयू के प्रोफेसर की दावेदारी रंग नहीं लाई। इसके बाद डीयू के नए कुलपति के लिए मुकाबला डीयू के ही दो दिग्गज डॉ. मीनाक्षी गोपीनाथन और दिनेश सिंह के बीच रह गया था। लेकिन मीनाक्षी की पहचान अच्छे प्रशासक के रूप में होने के कारण उनका नाम ऊपर चला गया।

बता दें कि डीयू के नए कुलपति के चयन के लिए कुछ माह पहले ही सर्च कमेटी बनाई गई थी, जिसकी अध्यक्षता जस्टिस वीएन खरे कर रहे हैं। इस कमेटी में परमाणु वैज्ञानिक और प्रधानमंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार गोपालन चिदंबरम और पूर्व कुलपति प्रो. वाईके अलघ शामिल हैं(दैनिकर जागरण संवाददाता,दिल्ली,13.10.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।