मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 अक्तूबर 2010

हिमाचलःपुराना पदोन्नति अनुपात बहाल करने की मांग

हिमाचल में,मुख्याध्यापक संवर्ग अधिकारी संघ ने वर्ष १९९२ के भरती एवं पदोन्नति नियमों के अनुसार तय प्रमोशन के 60:40 अनुपात को बहाल करने की मांग की है। संघ ने कहा है कि इससे संवर्ग अधिकारियों को लाभ मिलेगा। इसमें कुल कोटे का साठ मुख्य अध्यापकों और चालीस फीसदी लेक्चररों के लिए प्रमोशन कोटा तय था। लेकिन अब इसे पचास-पचास कर दिया गया है। राजकीय उच्च पाठशाला कैथू में आयोजित संघ की जिला शिमला इकाई की बैठक में शिक्षकों ने प्रमोशन अनुपात की बहाली की मांग को प्रमुखता से उठाया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भागचंद चौहान ने की।

बैठक में निरीक्षण प्रणाली को सुदृढ़ बनाने के लिए जिलों में अलग से निरीक्षण कैडर बनाने और इसके लिए पद सृजित करने का आग्रह किया गया। इसके अलावा मुख्याध्यापक से प्रधानाचार्य पद पर की गई तदर्थ पदोन्नतियों को जल्द नियमित करने, विभाग में रिक्त पड़े मुख्याध्यापकों और प्रधानाचार्यों, अतिरिक्त निदेशकों और संयुक्त निदेशकों के रिक्त पद भरने तथा पदोन्नति के लिए ५७ वर्ष की आयु सीमा को समाप्त करने का मुद्दा उठाया गया। भाग चंद चौहान ने कहा कि अधिकारियों की समस्याओं और मांगों को शिक्षा विभाग के समक्ष रखा जाएगा तथा जल्द पूरा करवाने के लिए प्रयास होंगे(अमर उजाला,शिमला,12.10.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।