स्कॉलरशिप अवार्ड : आरबीआई यंग स्कॉलर्स अवार्ड स्कीम
संस्था : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
संख्या : कुल 150 स्कॉलर
आयु सीमा : 18 से 23 वर्ष
न्यूनतम शैक्षिक योग्यता : ग्रेजुएशन कोर्स में अध्ययनरत युवा
चयन : दिनांक 9 जनवरी को आयोजित की जाने वाली अखिल भारतीय स्तर की चयन परीक्षा के आधार पर।
राशि : 7,500 रुपये प्रतिमाह (स्टाइपेंड)
विशेष : परीक्षा में आरबीआई सहित देश की बैंकिंग प्रणाली पर आधारित प्रश्न होंगे।
आवेदन : वेबसाइट देखें। ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध है।
अंतिम तिथि : 14 अक्तूबर (ऑनलाइन), 22 अक्तूबर (ऑफलाइन)
पाठ्यक्रम : एमबीए
संस्थान : आर्मी वेलफेयर सोसायटी के अंतर्गत के आर्मी इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट (कोलकाता) और इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी (ग्रेटर नोएडा)
अवधि : दो वर्ष
न्यूनतम शैक्षिक योग्यता : कम से कम 50′ अंकों सहित ग्रेजुएट
दाखिले : कैट परीक्षा के आधार पर
विशेष : केवल सैन्य कर्मियों के बच्चों के लिए
प्रॉस्पेक्टस : संस्थानों की वेबसाइटों (222.ड्डद्बद्व.ड्डष्.द्बठ्ठ अथवा 222.ड्डद्बद्वह्ल.ड्डष्.द्बठ्ठ) से डाउनलोड कर सकते हैं।
अंतिम तिथि : 31 दिसंबर
पाठ्यक्रम : पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एडेड मैनेजमेंट
संस्थान :इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोलकाता
अवधि : दो वर्ष
न्यूनतम शैक्षिक योग्यता : कैट परीक्षा के समान शैक्षिक योग्यता संबंधी शर्तें
दाखिले : कैट परीक्षा के आधार पर
प्रॉस्पेक्टस : कैट आवेदन में ही प्रावधान है पीजीडीसीएम कोर्स में दाखिले हेतु आवेदन का।
विशेष : विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट 222.द्बद्बद्वष्ड्डद्य. ड्डष्.द्बठ्ठ देखें।
पाठ्यक्रम : मास कम्युनीकेशन एंड जर्नलिज्म, ट्रांसलेशन थ्योरी एंड प्रैक्टिस डिप्लोमा एप्लाइड हिन्दी लिखिस्टिक डिप्लोमा
संस्थान : केंद्रीय हिन्दी संस्थान (मानव संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन) आर-12, नेहरू एन्क्लेव, कालकाजी, नयी दिल्ली।
फीस : क्रमश: रु. 20,500, रु. 8000 और रु. 8000
न्यूनतम शैक्षिक योग्यता : क्रमश: ग्रेजुएट, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट
दाखिले : इंटरव्यू के आधार पर
विशेष : समस्त कोर्सेज पार्ट टाइम आधार पर संचालित
प्रॉस्पेक्टस : टेलीफोन नं. 011-26237121, 23 पर संपर्क करें।
अंतिम तिथि : 15 अक्तूबर।
(अशोक सिंह,दैनिक ट्रिब्यून,13.10.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।