मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 अक्तूबर 2010

डीयू : नौकरी की होड़ में ५५ सौ छात्र शामिल

दिल्ली विश्वविद्यालय में केन्द्रीय प्लेसमेंट सेल के जरिए नौकरी पाने की हो़ड़ में अबतक करीब ५५ सौ छात्र शामिल हो चुके हैं। आवेदन की आखिरी तारीख १५ अक्तूबर है। २६ अक्तूबर से प्लेसमेंट का दौर शुरू होगा। इसमें सभी तरह की कंपनियां शामिल होंगी।

विश्वविद्यालय में पिछले दो साल से चल रहे प्लेसमेंट की प्रक्रिया में इस बार तीन कंपनियों ने शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें प्राइवेट के तौर पर भारत पेट्रोलियम है। सरकारी संस्थान के रूप में इंडियन एयर फोर्स और बहुराष्ट्रीय कंपनियों में जेनपैक्ट प्रमुख रूप से शामिल हैं। डीन स्टुडेंट वेलफेयर प्रो एसके विज ने बताया कि प्लेसमेंट के पहले राउंड में सभी कॉलेजों के छात्रों से आवेदन मंगाए गये हैं। इनमें स्नातक और एमए फाइनल दोनों के छात्र हैं। करीब ५५ सौ छात्रों ने प्लेसमेंट में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। तीन दिन और शेष हैं। १५ अक्तूबर के बाद छात्रों को रजिस्ट्रेशन का मौका नहीं मिलेगा। रजिस्ट्रेशन फार्म कॉलेज के जरिए भेजना है। इसकी फीस सौ रूपये हैं। प्रो. विज ने बताया कि एयरफोर्स ने एमएससी के छात्रों को अपने यहां ले जाना चाहती है इसलिए वह प्लेसमेंट में पहली बार शामिल हो रहा है। अन्य कंपनियों से भी बात चल रही है। उन्हें अगले दौर के प्लेसमेंट में शामिल होने का मिलेगा(नई दुनिया,दिल्ली,13.10.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।