मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 अक्तूबर 2010

एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालयःवेबसाइट पर नहीं डाला प्राईवेट फार्म

एमजेपी रुहेलखंड विश्र्वविद्यालय ने प्राइवेट परीक्षार्थियों को गच्चा दे दिया है। पिछले 15 दिन से रोजाना विश्र्वविद्यालय की वेबसाइट देख रहे तमाम छात्र प्राइवेट परीक्षा फार्म डाउनलोड करने की सुविधा से वंचित हैं। असल में, विश्र्वविद्यालय ने घोषणा के बाद भी प्राइवेट परीक्षा फार्म अभी तक अपनी वेबसाइट पर लोड नहीं किए हैं। गौरतलब है कि पिछले महीने विश्र्वविद्यालय की ओर से वेबसाइट के जरिए छात्र-छात्राओं को प्राइवेट परीक्षा फार्म उपलब्ध कराने की घोषणा की गई थी। सहायक रजिस्ट्रार परीक्षा एवं गोपनीय वीपी कौशल ने कहा था कि अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट से डाउनलोड करके प्राइवेट परीक्षा फार्म महाविद्यालय में जमा कर सकते हैं। इसका लाभ ऐसे छात्र उठा सकते थे, जो प्राइवेट परीक्षा फार्म खरीदने के लिए बैंकों या डाकघरों में लंबी कतार में नहीं लगना चाहते। विवि की इस घोषणा के बाद से ही सैकड़ों छात्र लगभग रोजाना ही विश्र्वविद्यालय की वेबसाइट खोलकर देख रहे हैं, ताकि वह उससे फार्म डाउनलोड कर सकें लेकिन विश्र्वविद्यालय ने अभी तक फार्म अपनी वेबसाइट पर लोड ही नहीं किए हैं। बता दें कि विश्र्वविद्यालय की घोषणा के अनुसार, प्राइवेट परीक्षा फार्म 25 सितंबर से वेबसाइट से डाउनलोड करने की सुविधा मिल जानी चाहिए थी। सहायक कुलसचिव वीपी कौशल ने बताया कि संबंधित कर्मचारियों को इसके निर्देश दे दिए गए थे। लेकिन उन्होंने बताया था कि सीडी नहीं चली इस वजह से फार्म वेबसाइट पर लोड नहीं हो पाया लेकिन अब कर दिया जाएगा। कुलसचिव डॉ. बीके पांडेय ने कहा कि यदि छात्रों की वेबसाइट से प्राइवेट परीक्षा फार्म डाउनलोड करने की डिमांड है, तो इसकी व्यवस्था शीघ्र करा देंगे(दैनिक जागरण,बरेली,12.10.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।