मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 अक्तूबर 2010

यूपीःहाईस्कूल परीक्षा के मॉडल प्रश्नपत्र जारी

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल परीक्षा 2011 के लिए मॉडल प्रश्न पत्र गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिए। इसमें सात विषयों के प्रश्नपत्र शामिल हैं। परिषद के अपर सचिव विनोद कृष्ण के अनुसार छात्र इसकी मदद से बदले पाठ्यक्रम तथा नई प्रश्नपत्र प्रणाली से परिचित हो सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल में सभी विषयों में एक ही प्रश्नपत्र की प्रणाली लागू की है। अब तक गणित, हिन्दी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान आदि विषयों में एक से अधिक प्रश्न पत्र होते रहे हैं। प्रश्नपत्रों की संख्या कम करने के साथ ही परिषद ने पाठ्यक्रम में भी परिवर्तन किया है। पिछले वर्ष यह व्यवस्था कक्षा नौ में लागू करने के बाद इस वर्ष यह हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में लागू की जा रही है। एकल प्रश्नपत्र प्रणाली के तहत बोर्ड परीक्षा 2011 में प्रश्नपत्र का स्वरूप क्या होगा, किस तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे, इसकी जानकारी देने के लिए परिषद ने हाईस्कूल के मॉडल प्रश्नपत्र जारी कर दिए हैं। इसमें प्रारंभिक हिन्दी, हिन्दी, प्रारंभिक गणित, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान तथा अंग्रेजी विषय के मॉडल प्रश्नपत्र शामिल हैं। यह प्रश्नपत्र परिषद की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.यूपी एमएसपी.एनआईसी.इन पर उपलब्ध हैं। इन प्रश्नपत्रों में लघुउत्तरीय व अति लघुउत्तरीय प्रश्नों की बहुतायत है, जबकि दीर्घ उत्तरीय प्रश्न कम कर दिए गए हैं(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,15.10.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।