मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 अक्टूबर 2010

राजस्थानःपीटीईटी की दूसरी काउंसलिंग की कट ऑफ जारी

पीटीईटी की दूसरी काउंसलिंग की कट ऑफ सूची गुरुवार को जारी कर दी गई।

अब पीटीईटी समन्वयक ने अगली प्रवेश प्रकिया के लिए स्वीकृति मांगी है। राजस्थान प्री टीचर्स एजूकेशन टेस्ट के समन्वयक प्रो. एके मलिक ने दूसरी काउंसलिंग के बाद खाली रही 10 हजार 763 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए राज्य सरकार से स्वीकृति मांगी है। दूसरी काउंसलिंग की कट ऑफ सूची में 32 हजार 948 अभ्यर्थियों को कॉलेज आबंटित किए गए हैं।

जेएनवीयू की ओर से पीटीईटी की दूसरी काउंसलिंग के निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार सुबह 11 बजे श्रेणी के आधार पर कॉलेज आबंटित किए गए। जिन्हें कॉलेज आबंटित हुए, वे 15 से 23 अक्टूबर तक शेष फीस जमा करवा सकेंगे। उन्हें 18 से 25 अक्टूबर तक कॉलेज में रिपोर्ट करनी होगा। काउंसलिंग में 64 हजार 216 अभ्यर्थियों को मौका दिया गया था। इसमें से निर्धारित कार्यक्रम तक 33 हजार 433 ने अपनी च्वाइस भरी। इनमें से 32 हजार 948 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की गई(दैनिक भास्कर,जोधपुर,15.10.2010)।

इसी विषय पर राजस्थान पत्रिका लिखता है कि राज्य के बीएड महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए 32948 अभ्यर्थियों की अन्तिम सूची जारी होने के साथ ही पीटीईटी की काउंसलिंग गुरूवार को पूरी हो गई। अन्तिम सूची के बाद भी बीएड महाविद्यालयों में 10763 सीटें खाली रह गई हैं। इनके बारे में जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने राज्य सरकार से मार्गदर्शन मांगा है। सरकार के निर्देशानुसार ही खाली सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।
पीटीईटी समन्वयक प्रो.एके मलिक ने बताया कि अन्तिम काउंसलिंग में 33433 अभ्यर्थियों ने ही कॉलेजों के विकल्प प्रस्तुत किए। इसके आधार पर आवंटन सूची गुरूवार को वेबसाइट पर जारी कर दी गई। इसमें 32948 छात्रों को बीएड कॉलेजों में प्रवेश दिया गया है।
रिक्त रह गई सीटें
इस काउंसलिंग के बाद बीएड महाविद्यालयों में 10763 सीटें खाली रह गई है। इन रिक्त सीटों पर प्रवेश की क्या प्रक्रिया अपनाई जाए, इसके लिए गुरूवार को ही सरकार को पत्र भेजा दिया गया।
अब जमा होगी शेष फीस
आवंटन सूची में शामिल अभ्यर्थियों को 15 से 23 अक्टूबर तक बीएड की शेष फीस 20429 रूपए बैंक में जमा कराने होंगे। इसके बाद अभ्यर्थी आवंटित कॉलेजों में 18 से 25 अक्टूबर तक उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे।
कम्प्यूटर जनरेटेड स्लिप
कॉलेज में उपस्थिति दर्ज कराने के बाद हर अभ्यर्थी को संबंधित बीएड कॉलेज से कम्प्यूटर जनरेटेड स्लिप लेना जरूरी होगा। यह स्लिप लेने पर ही अभ्यर्थी का उस कॉलेज में प्रवेश स्थाई माना जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।