मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 नवंबर 2010

यूपीः10 दिन में 200 को मिलेगी नौकरी

उत्तर प्रदेश में बेरोजगारों के संख्या कम करने के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय ने रोजगार मेला के माध्यम से 10 दिन में दो सौ लोगों को नौकरी देने की तैयारी की है। नौकरी पाने के लिए आपका इंटर या स्नातक होना जरूरी होगा। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी पीके पुंडीर ने बताया कि लालबाग स्थित कार्यालय में 20 से 30 नवम्बर तक लगने वाले रोजगार मेले की तैयारी की जा रही है। अब तक आधा दर्जन निजी कम्पनियों से 200 रिक्त पदों को भरने की मांग आ चुकी है। योग्यता के अनुरूप कार्यालय परिसर में प्रतिदिन मेला लगाया जाएगा। मेला लगाने वाली निजी कम्पनियों में कम्युनिकेशन क्षेत्र के अलावा मार्केटिंग क्षेत्र में काम करने वाली कम्पनियां शामिल हैं। कार्यालय में कुछ कम्पनियों ने 26, 29, 30 नवंबर व एक दिसम्बर को मेला लगाने के लिए हरी झंडी दे दी है। 18 से 35 वर्ष तक आयु वाले बेरोजगार मेला लगने की तिथि से एक दिन पहले आवेदन कर सकते हैं। विशेष मेला 23 को : पैर से पोलियोग्रस्त विकलांग बेरोजगारों के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में विशेष मेला 23 नवंबर को लगाया जाएगा। इंटर पास कम्प्यूटर व अंगे्रजी का ज्ञान रखने वाले वाले 18-30 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे बेरोजगार एक दिन पहले कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं(दैनिक जागरण,लखनऊ,19.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।