एनसीसी कैडेटों का सी सर्टिफिकेट का प्रशिक्षण फिर से दो की जगह तीन वर्ष का होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि दो साल में सी सर्टिफिकेट के लिए आवश्यक शिविर और प्रशिक्षण कैडेटों को नहीं मिल पा रहा था। रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश दिया है। वर्ष 2011-12 के शैक्षिक सत्र से प्रशिक्षण फिर तीन साल का होगा। यह जानकारी उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल राजीव वर्मा ने दी।
मेजर जनरल वर्मा ने बताया कि इस समय 28 हजार से अधिक छात्र एनसीसी प्रशिक्षण के लिए वेटिंग में हैं। रक्षा मंत्रालय ने पांच यूनिटें स्थापित करने की मंजूरी दे दी है। पहली यूनिट गाजियाबाद ग्रुप मुख्यालय के अंतर्गत नोएडा में खोली जाएगी। इसके बाद गोरखपुर में दो, बरेली व वाराणसी में एक-एक नई यूनिटें खुलेंगी। नई यूनिट खुलने से करीब बीस हजार और छात्रों को एनसीसी का प्रशिक्षण मिल सकेगा। नई दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस प्रतियोगिता में प्रदेश के कैडेट बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। वर्ष 2009 में जहां यूपी एनसीसी नौवें स्थान पर था, वर्ष 2010 में प्रदेश को चौथा स्थान मिला। उम्मीद है वर्ष 2011 की प्रतियोगिता में प्रदेश पहले स्थान पर रहेगा। मेजर जनरल राजीव वर्मा ने माना कि कैडेटों के लिए इस समय संसाधन की कमी है। उनको प्रशिक्षण और परेड के लिए जगह नहीं मिल रही। सबको वर्दी भी नहीं मुहैया होती थी। नतीजा कैडेट सादे कपड़ों में परेड करते थे। लेकिन अब मार्च 2011 तक सभी कैडेटों को वर्दी मुहैया हो जाएंगी। एनसीसी नगर के लिए अलीगढ़ में करीब पांच एकड़ जमीन मिल गई है। यहां दो साल में एनसीसी नगर तैयार हो जाएगा9दैनिक जागरण,लखनऊ,19.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।