भीलवाड़ा सहित संभाग के 11 केंद्रों पर रविवार को आयोजित कॉमर्स ओलंपियाड परीक्षा में 10 हजार विद्यार्थियों ने दिमागी घोड़े दौड़ाए। दैनिक भास्कर, पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस स्टडीज (पीआईबीएस), पेसिफिक यूनिवर्सिटी, सोजतिया ग्रुप ऑफ एज्यूकेशन के साझे में आयोजित परीक्षा को लेकर सभी जगह भरपूर उत्साह देखा गया। परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही विद्यार्थियों की चहल पहल रही।
उदयपुर में सरदारपुरा स्थित सेंट्रल एकेडमी में आयोजित परीक्षा में 2600 विद्यार्थी शामिल हुए। परीक्षा का परिणाम दिसंबर के दूसरे सप्ताह में घोषित किया जाएगा। विद्यार्थी देवेंद्र शर्मा ने कहा समय समय पर ऐसे आयोजन होने चाहिए जिससे विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है। गजल गंगावत ने कहा कि इस परीक्षा से उत्साह बढ़ा है। दीपेश जैन ने दैनिक भास्कर सहित पेसिफिक विश्वविद्यालय, सोजतिया क्लासेज के इस प्रयास को विद्यार्थियों के लिए मददगार बताया।
कॉमर्स ओलंपियाड के तहत सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार 10 हजार रुपए, दूसरा 5 हजार, तीसरा 3 हजार, चौथा 2 हजार व पांचवां एक हजार रुपए है। विजेता प्रतिभागियों को पेसिफिक विश्वविद्यालय तथा सोजतिया ग्रुप द्वारा संचालित विभिन्न कोर्सेज की फीस में भी स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। जूनियर वर्ग में 3 हजार, 2 हजार व 1 हजार रुपए के क्रमश: प्रथम, द्वितीय तृतीय पुरस्कार हैं। प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र दिया जाएगा(दैनिक भास्कर,उदयपुर,29.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।