केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा शुरू की गयी सतत एवं समग्र मूल्यांकन (सीसीई) प्रणाली के अन्तर्गत होने वाली 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट सीबीएसई द्वारा ही जारी किया जायेगा। 10वीं की परीक्षा सीबीएसई द्वारा भेजे गये प्रश्नों के आधार पर स्कूल प्रशासन द्वारा ली जायेगी। इसके लिए विद्यालय प्रशासन के पास सीबीएसई द्वारा प्रश्नों की सीडी भेजी जायेगी। विद्यालय द्वारा सीसीई के तहत परीक्षा लेने के बाद अंक आन लाइन सीबीएसई को भेज दिया जायेगा। अंकों के आधार पर सीबीएसई छात्रों का रिजल्ट जारी करेगा। ये बातें राजधानी के दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित प्राचार्यो की बैठक में सीबीएसई के अध्यक्ष विनीत जोशी ने कहीं। बैठक में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त राज्य के अधिकांश विद्यालयों के प्राचार्यो ने भाग लिया।
श्री जोशी ने सीसीई को लागू करने में प्राचार्यों को हो रही उलझनों को बहुत हद तक दूर करने का प्रयास किया। उन्होंने प्राचार्यो से आग्रह किया कि छात्रों को सीसीई के तहत परीक्षा देने के लिए प्रोत्साहित करें। कुछ प्राचार्यो ने सवाल उठाया कि दसवीं कक्षा में 200 सीटें हैं लेकिन 11वीं कक्षा में मात्र 100 सीटें हैं, ऐसे में विद्यालय कैसे सभी बच्चों का नामांकन ले सकता है। इस पर श्री जोशी ने कहा कि 100 बच्चों के चयन के लिए विद्यालय कोई भी कैटेगरी अपना सकता है(दैनिक जागरण,पटना,30.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।