गुजरात उच्च न्यायालय ने सौराष्ट्र विश्वविघालय तथा भारतीय चिकित्सा परिषद को फैसला सुनाया है जो कि विकलांगों के लिए खुशी की लहर ला सकता है। दरअसल जो लोग विकलांगता से पीड़ित हैं वह भी अब डॉक्टर बन सकते हैं।
गुजरात उच्च न्यायालय नेभारतीय चिकित्सा परिषद को निर्देश दिया कि विकलांग उम्मीदवार भी अब पीजी कोर्स के लिए दाखिला ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए ऊपरी अंग का सामान्य होना आवश्यक है। इसके तहत ही उम्मीदवार दाखिला ले सकते हैं(भास्कर डॉट कॉम,अहमदाबाद,29.11.2010)।
हफ्तें मैं 100 घंटे तक काम करना होता है पी जी मैं वो भी भागते दौङते...मिलिट्री की ट्रैनिंग से कम नहीं ये सब...तो वो कौन करेगा...
जवाब देंहटाएं