राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए जनपद के 11 बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया है। इसमें से चार छात्र राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के हैं।
बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सौजन्य से बाल भवन में आयोजित जनपद स्तर की राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का सोमवार को समापन हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि भेल के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एनसी अग्रवाल ने कहा कि यहां जनपद स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन होने से बाल वैज्ञानिकों को लाभ मिलेगा। इससे छात्रों में शोध की प्रवृत्ति बढ़ेगी। प्रधानाचार्य केएन पांडेय ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से वैज्ञानिक प्रतिभाएं निखरती है। निर्णायक मंडल में शामिल वैज्ञानिक डॉ. रितेश जोशी ने छात्रों को शोध के गुर सिखाए। इस दौरान चिन्मय डिग्री कॉलेज के उपप्राचार्य डॉ. पीके शर्मा, डॉ. पूनम शर्मा, सुभाष चंद्र शर्मा, डॉ. प्रभात कुमार, डॉ. देवेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे। जिला समन्वयक सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि राज्य स्तर के लिए 11 बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की सोनल अग्रवाल, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के योगेंद्र सैनी, छवि चौहान, प्रज्ञा सैनी, सौरभ उप्रेती, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रवीण, बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लवनीत कुमार, नेहा त्यागी, आर्य कन्या इंटर कॉलेज रुड़की की शालिनी, बाल मंदिर के प्रदीप सिंह, मूलराज कन्या इंटर कॉलेज की मिस्टी शामिल हैं, जबकि राइंका ज्वालापुर के अंकित को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है(दैनिक जागरण,हरिद्वार,9.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।