मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 नवंबर 2010

कुरुक्षेत्र विविः112 सहायक प्रोफेसरों ने संभाली कमान

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने के लिए 112 सहायक प्रोफेसरों ने शिक्षा की कमान संभाल ली है। इन शिक्षकों द्वारा अपने-अपने विभागों में ड्यूटी संभालने से शिक्षकों की कमी की दिक्कत झेल रहे विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है।
ज्ञात रहे कि इससे पहले कुवि में विद्यार्थियों द्वारा आए दिन शिक्षकों की कमी को लेकर प्रदर्शन किए जाते रहे। विद्यार्थियों के हंगामे को देखते हुए कुवि ने विभिन्न विभागों में तदर्थ के आधार पर 222 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे। इनमें से साक्षात्कार के बाद 173 आवेदकों को नियुक्ति पत्र सौंपे जा चुके हैं। कुवि के जन संपर्क अधिकारी देवेंद्र सचदेवा ने बताया की कुलपति डा. डीडीएस संधू ने विद्यार्थियों की समस्या को प्राथमिकता से लिया था और इसे दूर करने के लिए जल्द आवेदन मांगे गए। इसके बाद सभी संबंधित विभागों में आवेदकों की डयूटी लगाई गई व विद्यार्थियों की समस्या का समाधान किया गया। उन्होंने बताया इनमें से युनिवर्सिटी कॉलेज, यूआईईटी, रसायन विभाग, भौतिकी विभाग, कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशंस व जिओलॉजी सहित अन्य कई विभागों के आवेदकों को कार्यभार सौंप दिया गया है। इसके बाद बहुत हद तक विद्यार्थियों की समस्या का समाधान हो गया है(दैनिक जागरण,कुरुक्षेत्र,9.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।