माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा) शीघ्र ही वित्त विहीन विद्यालयों को सवित्त करने के लिए आंदोलन चलाएगा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष व विधान परिषद में शिक्षक विधायक दल के नेता ओम प्रकाश शर्मा के अनुसार इसमें इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम की धारा 16 जी (3) और शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की धारा 21 में दी गई सेवा सुरक्षा वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों पर भी लागू कराई जाएगी।
श्री शर्मा सोमवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होने कहा कि अगर इसमें कोई अड़चन आई तो वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों को शिक्षा मित्र की तरह निर्धारित मानदेय दिलाया जाएगा। उन्होंने इसके साथ ही तदर्थ शिक्षकों को नियमित करने व अन्य समस्याओं के लिए आंदोलन चलाने की भी घोषणा की। संघटक कालेज शिक्षक संघ की ओर से डॉ. अशोक द्विवेदी, प्रधानाचार्य परिषद की ओर से लल्लू प्रसाद त्रिपाठी, अरबी मदरसा की ओर से मौलान हारून साकिब, आईईआरटी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल तिवारी, अशासकीय प्रधानाचार्य परिषद के चन्द्रदत्त शुक्ला, संस्कृत विद्यालयों के राधे रमण पाण्डेय, आईटीआई नैनी की ओर से दिलीप अग्रहरि आदि ने समर्थन की घोषणा की(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,9.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।