मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 नवंबर 2010

डीयू में प्लेसमेंट अभियान में 1200 छात्र हुए शामिल

दिल्ली विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट के लिए आयोजित प्लेसमेंट अभियान (ड्राइव) का उत्साहवर्धक परिणाम देखने को मिल रहा है। इससे छात्रों को जहां कैंपस में ही रोजगार के अवसर मुहैया हो रहे है। सोमवार को भी डीयू में सेंट्रल प्लेसमेंट सेल (सीपीसी) द्वारा प्लेसमेंट अभियान का आयोजन किया गया। इसमें 1200 छात्रों ने हिस्सा लिया। इस दौरान कुछ प्रतिष्ठित कंपनियों ने छात्रों से प्री प्लेसमेंट टॉक की जबकि 20 छात्रों का अंतिम चयन किया गया।
डीयू में छात्रों को रोजगार का मौका देने के लिए सेंट्रल प्लेसमेंट सेल (सीपीसी) द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में टाटा कंसलटेसी सर्विसेज (टीसीएस), शेवरोल, चेविओट इंटरनेशनल और राजीव गांधी फाउंडेशन पहुंची। इस दौरान चेविओट इंटरनेशनल ने प्लेसमेंट के लिए 20 छात्रों का अंतिम चयन किया। इसमें 13 कामर्स स्नातक तथा सात परास्नातक हैं। कंपनी साक्षात्कार में सफल होने वाले छात्रों को प्रतिवर्ष दो से तीन लाख सैलरी मुहैया कराएगी। वहीं अन्य कंपनियों ने प्री प्लेसमेंट टॉक के तहत छात्रों को ऑनलाइन फार्म भरने सहित अन्य जानकारी दी। अंत में छात्रों का चयन उनकी प्रतिभा को परखने के बाद किया जाएगा(दैनिक जागरण संवाददाता,दिल्ली,8.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।