पिज्जा बर्गर खाने वाले और कोक से अपनी प्यास बुझाने वाले एक्सएलआरआई के छात्र अब खेती करने के गुर सीखेंगे. अंगरेजी में गिटिर-पिटिर करने वाले ये छात्र जानेंगे कि कैसे सही तरीके से खेती की जाय और बाजार में पहुंचा कर उससे मुनाफा कमाया जाय. एक्सलर्स के अलावा अन्य छात्र भी इस विशेष ज्ञान को सीख सकेंगे. एक्सएलआरआई और आइ किसान लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से ‘सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन ऐग्र बिजनेस मैनेजमेंट ’ की शुरुआत नये सत्र से की जा रही है. कोर्स की अवधि छह माह रखी गयी है.
इस कोर्स को किसान या फिर वे वे लोग कर सकते हैं, जो खेती बारी के अलावा उसके प्रबंधन में रुचि रखते हों. कोर्स ऑन लाइन है. इसके जरिये छात्रों के अलावा किसानों को खेती के आधुनिकतम तौर-तरीकों से भी अवगत कराया जायेगा. छह महीने तक थ्योरी पढ़ाई होगी. इसके उपरांत तीन माह आंध्रप्रदेश के काकींनाडा इंटर्नशिप के लिए भेजा जायेगा. वहां खेती के बाद अनाजों को सही तरीके से बेचने के भी गुर बताये जायेंगे. नये सत्र से इसकी शुरुआत की जायेगी(प्रभात खबर,जमशेदपुर,8.11.2010).
:P खेती xlri
जवाब देंहटाएं