मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 नवंबर 2010

छत्तीसगढ़ःओपन स्कूल का 125 का फार्म 800 में बेचा। आगे से वितरण तहसील प्रांगण में

खेलभांठा स्कूल मे ओपन स्कूल प्रभारी द्वारा 125 का फार्म 800 मे बेचे जाने की शिकायत के बाद प्रशासन व्दारा नायब तहसीलदार आफिस मे फार्म वितरण करने व्यवस्था की गई । जहा पर 300 फार्म के लिए 2हजार आवेदकों की लाइन लग गई। उल्लेखनीय है कि स्थानीय खेलभांठा स्कूल में जब से ओपन स्कूल परिक्षा केंद्र बनाया गया है, तब से ही ओपन स्कूल प्रभारियों पर लगातार अवैध कमाई के आरोप लग रहे हैं। जिसके तहत विद्यार्थियों से फार्म के लिए अवैध वसूली , परीक्षा मे नकल करवाने के लिए ठेका ,पूर्व प्राचार्य व व्याख्याता व्दारा अपनी पुत्रियों को नकल कराने, छात्रो को मार्क सीट देने के नाम पर 2 सौ रुपए मांगने जैसी गंभीर शिकायते लगातार होती रही है। अपनी लड़कियों को नकल कराने के मामले में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए घर से पर्चा लिखकर लाने वाली दोनो टापर छात्राओ का रिजल्ट शून्य घोषित कर दिया है। वही पखवाड़े भर पहले 125 रुपए के फार्म को 800 मे बेचे जाने की खबर पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर द्वारा फार्म का वितरण तहसील आफिस मे करने का निर्देश दिया गया। जिसके तहत सोमवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल व्दारा भेजे गए फार्म का वितरण नायब तहसीलदार कार्यालय मे करवाया गया(दैनिक भास्कर,सारंगढ़,17.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।