मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 नवंबर 2010

यूपी बोर्ड के 12 परीक्षा केंद्र निरस्त

यूपी बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं कक्षा के लिए इस बार करीब 380 केन्द्र बनाए जाएंगे। 24 हजार छात्रों की संख्या बढ़ जाने से 72 नए केन्द्र बनाए जाएंगे। केंद्रों के निर्धारण की महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को डीएम कैम्प कार्यालय में हुई। बैठक में 60 नए प्रत्यावेदन प्रस्तुत किये गए जिसमें 12 केंद्रों को मानक पूरा न करने के कारण निरस्त कर दिया गया। निरस्त इन केन्द्रों में 10 वित्त विहीन विद्यालय, एक नारीबारी राजकीय बालिका और एक ब्वायज हाईस्कूल छिवकी शामिल है। बैठक में डीएम संजय प्रसाद ने सख्त निर्देश दिए कि केन्द्र निर्धारण में मानक की अनदेखी किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि हंडिया, फूलपुर और सोरांव में नए केन्द्र बनाए जाने हैं। प्रत्यावेदन पर अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रस्तावित केन्द्रों की सूची संबन्धित उप जिलाधिकारियों को सौंप दी गई है। छात्रों की निर्धारित संख्या और मानक न पूरा कर पाने के कारण इन केन्द्रों को निरस्त कर दिया गया। जिन केंद्रों के प्रत्यावेदन आए हैं, सभी की जांच जिलाधिकारी को सौंपी गई है। नए शासनादेश के तहत वित्त पोषित और गैर वित्त पोषित विद्यालयों को केन्द्र बनाने के लिए मानकों में संशोधन किया गया है। वित्त पोषित विद्यालयों को केन्द्र बनाने के लिए अधिकतम 1200 और न्यूनतम 500 छात्र संख्या रखी गई है। इसी प्रकार वित्त विहीन केन्द्रों के लिए अधिकतम छात्रों की संख्या 500 निर्धारित की गई है। बैठक में बताया गया कि 352 केन्द्रों को लगभग अंतिम सूची तैयार है। प्राप्त प्रत्यावेदनों में करीब 29 नए केन्द्रों का निर्धारण शेष है(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,19.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।