मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

10 नवंबर 2010

लखनऊःचिकित्सा विश्वविद्यालय का रिसर्च शोकेस 13 को

छत्रपति शाहूजी महाराज चिकित्सा विवि का रिसर्च शोकेस 13 नवम्बर को होगा। इसमें तीन बेहतरीन शोध का चयन किया जाएगा। एक-एक शोध चिकित्सा से जुड़े क्लिनिकल मेडिसिन, क्लिनिकल सर्जरी और नॉन क्लिनिकल विभाग से होगा। रिसर्च शोकेस के आयोजन के दौरान मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के गवर्निग काउंसिल के अध्यक्ष डॉ.एसके सरीन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद होंगे। इस मौके के लिए विवि व सम्बद्ध कॉलेजों के डॉक्टरों की शोध के क्षेत्र में साल भर ही उपलब्धियों को एकत्र किया गया है। इनमें से लगभग 40 शोध प्रदेश के आठ मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टरों द्वारा किये गए हैं। वहीं चिकित्सा विवि से छह शोध शॉर्टलिस्ट किये गए हैं। इन 46 शोधों का ब्योरा शोकेस में विशेषज्ञों के सामने रखा जाएगा। अंतत: डॉ.सरीन व विशेषज्ञों की राय से तीन शोध पत्रों को चयनित किया जाएगा। प्रदेश स्तर के इस कार्यक्रम का चिकित्सा जगत से जुड़े लोग साल भर इंतजार करते हैं(दैनिक जागरण,लखनऊ,10.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।