मुख्यमंत्री रोजगार योजना में अब दस लाख रुपये तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। यह योजना उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा शुरू की जा रही है। इसकी जानकारी प्रबंधक ग्रामोद्योग जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आरसी पंत ने दी। इस योजना में सभी श्रेणी के लोग आवेदन कर सकते हैं। वही लोग पात्र होंगे जो ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करते हों और उनकी उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच हो। इस योजना के अंतर्गत कुम्हारी, चिकन, सिलाई, बढ़ईगिरी, मधुमक्खी पालन आदि काम किया जा सकता है। उद्योगों के बारे में विस्तृत जानकारी और आवेदन फार्म 66-हीवेट रोड स्थित कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा फोन नम्बर-0522-2618275 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है(दैनिक जागरण,लखनऊ,10.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।