मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

10 नवंबर 2010

मोगाःकंप्यूटर आपरेटरों की भर्ती में घोटाला

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला स्वास्थ्य विभाग में तीन कंप्यूटर आपरेटरों की भर्ती में घपला उजागर होने के बाद स्वास्थ्य सचिव ने अब तक की भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर आवेदन करने वाले 113 आवेदकों को दोबारा 16 नवंबर को टेस्ट के लिए बुलाया है।

शिकायत होने पर डिप्टी कमिश्नर डा. वीएन जादे के निर्देशन पर जब उनका दोबारा टेस्ट लिया गया तो मात्र दो लोगों की टाइपिंग स्पीड 10—12 निकली, तीन सदस्य ये स्पीड भी नहीं निकाल पाए। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत कंप्यूटर आपरेटरों के तीन पदों के लिए 20 सिंतबर को 113 आवेदकों ने आवेदन किया था, 11 अक्तूबर को आवेदकों को टेस्ट के लिए बुलाया गया था, इनमें से तमाम आवेदकों को कॉल लेटर ही विभाग की ओर से नहीं भेजे गए। बाग गली निवासी श्रुति बंसल ने आरोप लगया है कि उसने भी कंप्यूटर आपरेटर के लिए आवेदन किया था लेकिन उसे अभी तक कॉल लेटर नहीं मिला है। 11 अक्तूबर को मात्र 58 आवेदक ही टेस्ट देने के लिए पहुंचे थे। पांच सदस्यीय कमेटी ने आवेदकों का टेस्ट लिया जिनमें से प्रारंभिक तौर पर पांच आवेदकों का चयन किया गया। टेस्ट लेने वाली कमेटी ने जो रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी उसके अनुसार चयनित उम्मीदवारों की टाइपिंग स्पीड प्रति मिनट 30 से 40 बाइट्स थी। इसी दौरान गांव ठट्ठी भाई के एक व्यक्ति ने डिप्टी कमिश्नर डा. वीएन जादे और सिविल सर्जन डा.कुलवंत सिंह को पत्र लिखकर भर्ती के नाम पर हुए घपले का खुलासा कर दिया था। डिप्टी कमिश्नर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त हिदायत के बाद पुराना टेस्ट रद्द करके पांचों चयनित उम्मीदवारों को दोबारा 28 अक्तूबर को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया गया। डीसी ने मामले की रिपोर्ट स्वास्थ्य सचिव को भेज दी, स्वास्थ्य सचिव ने दोबारा से सभी आवोदकों को 16 नवंबर को टेस्ट के लिए बुलाने के निर्देश सिविल सर्जन मोगा को दिए हैं। सहायक सिविल सर्जन डा.नरेश गुप्ता ने बताया कि इस पूरे मामले की जानकारी सिविल सर्जन को ही है, उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। उधर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की प्रोग्राम अधिकारी डॉली ने पुष्टि की है कि पहली बार टेस्ट में स्पीड 30-40 बताई गई थी, दोबारा स्पीड 10-12 निकली है। साथ ही उन्होंने टेस्ट रद्द करने की भी पुष्टि की है लेकिन यह घपला किस स्तर पर हुआ है, इस पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त करने से इंकार कर दिया(नवदीप सिंगला,दैनिक भास्कर,मोगा,10.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।