मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 नवंबर 2010

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानः1500 विद्यार्थी करेंगे नोबेल वैज्ञानिकों से संवाद

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी),इलाहाबाद में आठ से 14 दिसंबर तक आयोजित नोबेल लॉरिएट साइंस कान्क्लेव के तीसरे संस्करण में उत्तर प्रदेश के 1500 मेधावी विद्यार्थी शामिल होंगे। पहले और दूसरे कान्क्लेव में प्रदेश भर से 800 विद्यार्थी शामिल हुए थे। छात्र-छात्रओं की रूचि देखते हुए ट्रिपलआईटी ने इस बार प्रतिभागियों की संख्या बढ़ा दी है। इंस्पायर इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत भाग लेने वाले इन विद्यार्थियों को नोबेल वैज्ञानिकों के साथ संवाद करने का मौका मिलेगा। ट्रिपलआईटी ने इसके लिए बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 600 में से 499 अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों से आवेदन मांगे थे। आवेदन पत्र की स्क्रीनिंग के बाद सूची जारी की गई है। छात्र-छात्रओं के रहने, खाने की व्यवस्था संस्थान की ओर से की जाएगी। प्रतिभागी विद्यार्थियों को एसी तृतीय श्रेणी का किराया भी दिया जाएगा। यह कार्यक्रम मानव संसाधन विकास मंत्रलय तथा विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग के सौजन्य से आयोजित किया गया है। विद्यार्थियों को संस्थान की ओर से प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। संस्थान में कान्क्लेव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। देश-विदेश के कई वैज्ञानिकों को आमंत्रण भी भेजे जा चुके हैं। संस्थान के निदेशक डॉ. एमडी तिवारी ने बतायाकि इस बार लगभग आठ नोबेल वैज्ञानिकों के आने की संभावना है। पिछले वर्ष तीन नोबेल वैज्ञानिक ही इस समागम का हिस्सा बने थे(हिंदुस्तान,इलाहाबाद,17.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।