मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 नवंबर 2010

यूपीःसामान्य हिन्दी में फेल हो गए 450 परीक्षार्थी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा 2008 के नतीजे में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। परीक्षा में लगभग 450 परीक्षार्थी अनिवार्य विषय सामान्य हिन्दी में ही फेल हो गए। परीक्षा में कुल 4676 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। आयोग ने अभी प्राप्तांक और कट ऑफ मार्क्स घोषित नहीं किए हैं। अनुत्तीर्ण छात्रों को आयोग के सूत्रों से यह जानकारी मिली है।

छात्रवासों और डेलीगेसी में इसकी चर्चा जोरों पर है। छात्रों की मानें तो 450 परीक्षार्थियों में से 211 ऐसे भी हैं, जिन्हें कट ऑफ मार्क्स से अधिक अंक मिले हैं। अगर सामान्य हिन्दी में उत्तीर्ण होते तो उन्हें साक्षात्कार में शामिल होने का मौका मिल जाता। आयोग ने इस परीक्षा का नतीजा 28 अक्तूबर को घोषित किया था। 245 पदों के लिए 797 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए बुलाए गए हैं। इनका साक्षात्कार 19 से 28 नवंबर के बीच होना है। परिणाम घोषित होने के बाद परीक्षार्थी सकते में हैं। परीक्षार्थियों के मुताबिक परीक्षा परिणाम घोषित होने से पहले हुई मीटिंग में भी यह मुद्दा उठा था। कुछ सदस्य इसे लेकर असंतुष्ट भी थे। परीक्षार्थी परीक्षा के अंतिम परिणाम के बाद प्राप्तांक और कट ऑफ मार्क्स घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं।

मुख्य परीक्षा में सामान्य हिन्दी के 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें 90 अंक के प्रश्न हिन्दी व्याकरण से होते हैं। सचिव बीबी सिंह का कहना है कि अभी वह इस बारे में कुछ भी नहीं बता सकते क्योंकि परीक्षा प्रक्रिया चल रही है। प्राप्तांक और कट ऑफ मार्क्स घोषित होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी(हिंदुस्तान,इलाहाबाद,17.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।