मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 नवंबर 2010

यूपीःबनेंगे 151 मॉडल स्कूल व 144 छात्रावास

उत्तरप्रदेश के शैक्षिक दृष्टि से पिछले विकास खण्ड में 151 मॉडल स्कूल व 144 बालिका हास्टल बनाए जाएंगे। मॉडल स्कूलों की स्थापना केन्द्रीय विद्यालय के पैटर्न पर की जाएगी।
मुख्य सचिव अतुल कुमार गुप्ता ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान परिषद की शासी निकाय की बैठक में योजना की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने बताया कि प्रदेश के शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े 151 विकास खंडों में केंद्रीय विद्यालयों के पैटर्न पर नवीन मॉडल स्कूलों की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बालिका छात्रावास योजना के तहत सूबे के शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े 702 विकास खंडों में माध्यमिक स्तर पर अध्ययन करने वाली छात्राओं के लिए छात्रावासों का निर्माण भी कराया जाएगा। पहले चरण में 144 विकास खंडों में बालिका छात्रावासों का निर्माण होगा। 81.74 करोड़ रुपये से बनने वाले छात्रावास कक्षा 9 से 12 की 100 ऐसी बालिकाओं के लिए होंगे जो एससी, एसटी, ओबीसी, अल्प संख्यक समुदाय व गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की होंगी। मॉडल स्कूल योजना के तहत स्वीकृत 151 विद्यालयों पर 3.77 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। विद्यालय न्यूनतम पांच एकड़ जमीन पर बनेगा(दैनिक जागरण संवाददाता,लखनऊ,4.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।