हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड मिनिस्ट्रियल सर्विस एसोसिएशन ने बोर्ड प्रबंधन द्वारा लिए जा रहे मनमाने फैसलों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यहां जारी बयान में एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण सिंह जम्वाल, महामंत्री विद्या सागर शर्मा व उपप्रधान एनएस सिंघा ने कहा कि परिषद में लिपिकों के 641 पद खाली चल रहे हैं। इसके अलावा 188 पद बिल बांटने वाले कर्मियों के खाली हैं। उन्होंने कहा कि कर्मियों को सरप्लस घोषित किया जा रहा है। ऐसे में उनका मनोबल गिर रहा है। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि ऐसी घोषणाएं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए(दैनिक जागरण संवाददाता,शिमला,4.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।