मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 नवंबर 2010

सीआइएसएफ में भर्ती होंगे 15 हजार जवान

सार्वजनिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल [सीआइएसएफ] की अब निजी क्षेत्र में भी मांग बढ़ रही है। इसके मद्देनजर अगले साल की शुरुआत में सीआइएसएफ में 15 हजार जवानों की और भर्ती की जाएगी।
सीआइएसएफ के महानिदेशक एन.आर. दास ने शुक्रवार को यहां कहा कि पिछले दो साल में हम 26 हजार जवानों की भर्ती कर चुके हैं। अब हम 15 हजार जवानों की भर्ती और करेंगे। यह भर्ती अगले साल मार्च से शुरू होगी और इसके बारे में इस दिसंबर के अंत तक घोषणा कर दी जाएगी। दास ने यहां हाकिमपेट स्थित राष्ट्रीय औद्योगिक सुरक्षा अकादमी [एनआइएसए] में बल के सहायक कमांडेंटों के पांचवें बैच की पासिंग आउट परेड में कहा कि इस नई भर्ती के बाद सीआइएसएफ की क्षमता 1.26 लाख से बढ़कर 1.4 लाख हो जाएगी।
दास ने बताया कि इन्फोसिस और विप्रो समेत कई आइटी कंपनियों ने अपने प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए सीआइएसएफ की सुरक्षा मांगी है। उन्होंने कहा कि सीआइएसएफ के जवान इंफोसिस के बेंगलूर व मैसूर स्थित दफ्तरों में पहले से ही तैनात हैं। देश की दिग्गज आइटी कंपनी ने अब अपने हैदराबाद, चेन्नई और पुणे स्थित दफ्तरों में भी सीआइएसएफ की तैनाती की मांग की है(दैनिक जागरण संवाददाता,हैदराबाद,12.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।