मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

26 नवंबर 2010

राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी 15 वर्ष में पा सकेंगे आईपीएस का दर्ज़ा

देश भर में आईपीएस अधिकारियों की कमी को दूर करने के लिए राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को आईपीएस बनाने के लिए यूपीएससी द्वारा विशेष परीक्षा कराई जाएगी। पन्द्रह साल का कार्यकाल पूरा कर चुके राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार देश भर में लगभग तीन सौ आईपीएस अधिकारियों के पद रिक्त है। इसका कारण वर्ष 1998 से 2003 के बीच आईपीएस अधिकारियों की कम भर्ती होना है। आईपीएस अधिकारियों की कमी को दूर करने के लिए केन्द्र सरकार ने नया फार्मूला निकाला है। इसके तहत पन्द्रह साल का कार्यकाल पूरा कर चुके विभिन्न राज्यों के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के माध्यम से तीन सौ आईपीएस अधिकारियों का चयन किया जाएगा। जिनकी विभिन्न राज्यों में पदस्थापना की जाएगी। केन्द्र सरकार का मानना है कि इससे अनुभवी व प्रशिक्षित आईपीएस अधिकारी मिल जाएंगे। सूत्रों का कहना है कि केन्द्र सरकार ने यूपीएसी को पत्र लिखकर विशेष परीक्षा आयोजित करने का अनुरोध किया है। केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदम्बरम खुद इस बात के लिए प्रयासरत है कि केवल आईपीएस ही नहीं हर स्तर पर पुलिस विभाग में रिक्त पदों को तत्काल भर दिया जाए। इससे व्यवस्था में सुधार आएगा। सूत्रों का कहना है कि आईपीएस बनने के लिए प्रतीक्षा कर रहे राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के लिए यह अच्छी खबर है। वर्तमान में मध्यप्रदेश में राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को आईपीएस बनने में 21 से 22 साल लग रहे हैं(दैनिक जागरण,भोपाल,26.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।