जाति, आय, मूल निवासी प्रमाण पत्रों और खसरे-खतौनी की प्रतियों के लिए कलेक्टोरेट और तहसील दफ्तरों के चक्कर काटने वालों के लिए यह अच्छी खबर हो सकती है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो अगले कुछ माह में यह सभी प्रमाण पत्र आपको घर बैठे ही मिल जाएंगे। न ढेर सारे फार्म भरने की मशक्कत करनी होगी और न ही दफ्तरों के बार-बार चक्कर काटने होंगे। दरअसल जिला प्रशासन अपने सुपरहित आईडिया समाधान केन्द्र की सेवाओं को और भी सरल करने के लिए इसे ऑन लाइन करने जा रहा है। इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है। इसके लिए प्रशासन ने एनआईसी से एक विशेष साफ्टवेयर भी तैयार कराया है। इसके लिए समाधान केन्द्र को ऑन लाइन किया जाएगा, जिसकी सेवाएं भी ऑन मिलेगी। कभी भी कर सकेंगे आवेदन समाधान योजना ऑन लाइन में आवेदकों के लिए आवेदन करने के लिए समय सीमा तय नहीं की गई है। लेकिन इन आवेदनों को समाधान कर्मचारियों के द्वारा दोपहर एक बजे तक ही लिया जाएगा।
बढ़ेगी कर्मचारियों की संख्या
समाधान योजना के हाईटेक होने के साथ ही कम्प्यूटर आपरेटरों की कमी को पूरा करने के लिए जल्द आधा दर्जन अनुभवी कम्प्यूटर आपरेटरों की भर्ती संविदा में किया जाना है। इसके लिए जल्द प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। नियम वही रहेगा समाधान योजना का ऑन लाइन लाभ लेने वालों के लिए नियम वही रहेंगे। आवेदन देने के बाद इन लोगों को 15 दिन में ही प्रमाण पत्र मिल सकेंगे। जुड़ेगा खाद्य विभाग लोक सेवा अधिनियम के तहत खाद्य विभाग को भी समाधान योजना के तहत जोड़ा जाएगा। इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। समाधान योजना से जुड़ने के बाद खाद्य विभाग के साथ ही आवेदकों को राहत मिलेगी। आवेदकों को समाधान में आवेदन देना होगा, आवेदन देने के पन्द्रह दिन के अन्दर इन्हें राशन कार्ड मिल जाया करेगा(अजीत द्विवेदी,दैनिक जागरण,भोपाल,26.11.2010)।
बढ़ेगी कर्मचारियों की संख्या
समाधान योजना के हाईटेक होने के साथ ही कम्प्यूटर आपरेटरों की कमी को पूरा करने के लिए जल्द आधा दर्जन अनुभवी कम्प्यूटर आपरेटरों की भर्ती संविदा में किया जाना है। इसके लिए जल्द प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। नियम वही रहेगा समाधान योजना का ऑन लाइन लाभ लेने वालों के लिए नियम वही रहेंगे। आवेदन देने के बाद इन लोगों को 15 दिन में ही प्रमाण पत्र मिल सकेंगे। जुड़ेगा खाद्य विभाग लोक सेवा अधिनियम के तहत खाद्य विभाग को भी समाधान योजना के तहत जोड़ा जाएगा। इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। समाधान योजना से जुड़ने के बाद खाद्य विभाग के साथ ही आवेदकों को राहत मिलेगी। आवेदकों को समाधान में आवेदन देना होगा, आवेदन देने के पन्द्रह दिन के अन्दर इन्हें राशन कार्ड मिल जाया करेगा(अजीत द्विवेदी,दैनिक जागरण,भोपाल,26.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।