सोमवार 16 नवम्बर शाम पांच बजे तक जिस भी एआईई वालंटियर्स की कोई फाइल अधूरी रह जाती है, वह 16 नवंबर को डाइट में अपनी फाइल जमा करवा सकता है। अल्टरनेटिव इनोवेटिव एजुकेशन टीचर्स यूनियन की प्रांतीय प्रधान स्वर्णा देवी ने आज टीचर्स होम में बुलाई विशेष बैठक के दौरान यह आह्वान किया।
वालंटियरों के सर्टिफिकेट में बार-बार गलती अथवा अन्य सुधार बाबत बुलाई गई इस बैठक में जिले के सभी वालंटियरों ने शिरकत की। स्वर्णा देवी ने कहा कि हाईकोर्ट ने एआईई टीचर्स के हक में फैसला दिया है। इसके अनुसार 31 मार्च 2010 तक अपने सेंटर चलाने वाले वालंटियरों को ईटीटी में दाखिला मिलेगा। स्वर्णा ने चेतावनी दी है कि अब भी किसी ने उनके इस अधिकार के बीच अड़चन खड़ी की अथवा धोखेबाजी की तो अंजाम का जिम्मेदार वो स्वयं होगा।
इस दौरान सुखदीप, रेखा रानी, संदीप, राज रानी, अरविंदर आदि ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से एआईई टीचर्स को सर्टिफिकेट बनाने के लिए परेशान किया जाता रहा है। कभी कोई खामी तो कभी कोई गलती से उकताए वालंटियरों ने जब डीईओ प्राइमरी के दफ्तर के बाहर नारेबाजी की, तो मौके पर पहुंची मलकीत कौर ने उन्हें हर हाल में सर्टिफिकेट बनाने का आश्वासन दिया(दैनिक जागरण संवाददाता,बठिंडा,14.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।