इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में इग्नू-यूनेस्को ओलंपियाड पुरस्कार समारोह 2010 का आयोजन किया गया । जवाहर लाल नेहरू की 121वीं जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम में सार्क देशों के 41 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। भारत सहित अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव व श्रीलंका के सभी छात्रों को मेडल, सर्टिफिकेट व नकद पुरस्कार से नवाजा गया।
समारोह में हैदराबाद के मो. एच रहमान को पहला रैंक मिला। जबकि जाफना के चेलेवनिथथिलन, हैदराबाद की प्रिया, तरुअंतपुरम के गोविंद तथा जयपुर के आयुष को क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे व पांचवे रैंक से सम्मानित किया गया। चार विजेताओं को भी गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान विषय में उत्कृष्ट पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में सार्क देशों के 4384 छात्रों ने हिस्सा लिया था। प्रतिभागियों के चयन के लिए 22 अगस्त को देश के 83 सहित अन्य देशों के 102 सेंटरों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। ओलंपियाड के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सार्क देश के प्रतिभागियों को खुद को साबित करने के लिए एक मंच तैयार करना था। वहीं इसके माध्यम से अंतरराष्ट्रीय विज्ञान व आईटी के प्रति छात्रों को प्रोत्साहित करना भी था(दैनिक जागरण संवाददाता,दिल्ली,14.11.2010)।
बेहतरीन प्रस्तुति .
जवाब देंहटाएंबधाई हो !
जवाब देंहटाएं