मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 नवंबर 2010

दिल्लीः18 देशों के स्टूडेंट्स पहुंचेंगे मॉडर्न स्कूल

राष्ट्रीय सीमाओं को समाप्त कर छात्रों में आत्मविश्वास, बौद्धिक चेतना और सामूहिक पहचान बनाने के लिए मॉडर्न स्कूल वैश्विक स्तर पर एक नया मानचित्र तैयार करेगा। स्कूल अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन कर रहा है। इसमें १८ देशों के स्कूल, छात्र और शिक्षक अपने विचारों और संस्कृति को एक-दूसरे से बांटेंगे। मॉडर्न स्कूल का यह सामुदायिक विकास और नेतृत्व सम्मेलन १५ नवंबर को शुरू होगा।

सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय मुद्दे, आतंक, अर्थव्यवस्था, मानव संसाधन, शिक्षा, संस्कृति आदि तमाम बातों को देश-विदेश से आए स्कूल एक मंच पर चर्चा करेंगे। इस सम्मेलन में १८ देशों के २० स्कूल भाग ले रहे हैं। सम्मेलन में उपराज्यपाल तेजेंद्र खन्ना, गृह मंत्री पी. चिदंबरम, मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, वैज्ञानिक आर चिदंबरम, सांसद अजय माकन, नवीन जिंदल, नृत्यांगना कुमारी गीता चंद्रन और शेफ संजीव कपूर भी शिकरत करेंगे।

सम्मेलन में चीन, इंडोनेशिया, मलेशिया, पाकिस्तान, यूक्रेन, संयुक्त राज्य अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका, थाईलैंड, मैक्सिको आदि देशों के स्कूल आएंगे। मॉडर्न स्कूल की प्राचार्य लता वैद्यनाथन ने बताया कि यह बहुत जरूरी है कि छात्र किताबों से अलग, कक्षा के पाठ से हटकर, रोज के एक जैसी जीवनशैली से हटकर अपनी सृजनात्मकता को पहचाने। बच्चों के अंदर छिपी सृजनात्मकता को आकार देने के लिए ही पांच साल पहले इस सम्मेलन को शुरू किया गया था।

उन्होंने बताया कि सम्मेलन की तैयारी कई महीनों से की जा रही है। इसके लिए पहले बाहर के जितने स्कूल आ रहे हैं उन्हें कुछ विषयों को ई-मेल किया जाता है। फिर स्कूल के छात्र उन विषयों पर लेख लिखकर दोबारा भेजते हैं और सम्मेलन के अंत में दो किताबें निकाली जाती हैं। इन किताबों में शिक्षकों और छात्रों के लेखों को रखा जाता है। इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल भारतीय फाउंडेशन द्वारा संचालित एक ग्रामीण विद्यालय का दौरा करेंगे।

सम्मेलन से पहले १० नवंबर को स्कूल के ९० वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में फैशन शो करेगा। ११ नवंबर को स्कल्पचर शो और "गांधी तुम जिंदा हो"का थियेटर शो होगा(नई दुनिया,दिल्ली,4.11.2010)।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
मॉडर्न स्कूल, बाराखंभा रोड की स्थापना के 90 साल पूरे होने पर स्पेशल इवेंट्स की सीरीज का आयोजन किया जा
रहा है। स्कूल में 10 नवंबर को फैशन शो के साथ इस फेस्टिवल की शुरुआत होगी और 21 नवंबर तक हर दिन कोई न कोई खास इवेंट होगा। इस बार स्कूल कम्यूनिटी डिवेलपमेंट एंड लीडरशिप समिट 2010 भी आयोजित कर रहा है, जिसमें 18 देशों के स्टूडेंट्स भाग लेंगे। इंटरनैशनल लेवल के इस इवेंट के जरिए स्टूडेंट्स को दूसरे देशों के बारे में जानने का मौका मिलेगा।

स्कूल की प्रिंसिपल लता वैद्यनाथन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि समिट में कनाडा, इंडोनेशिया, मलयेशिया, पाकिस्तान, सिंगापुर, फ्रांस, मेक्सिको, जर्मनी, चीन, इटली, उत्तरी अमेरिका, यूक्रेन समेत 18 देशों के स्कूली स्टूडेंट्स भाग लेंगे। समिट के दौरान स्टूडेंट्स लीडरशिप क्वॉलिटी के बारे में जान सकेंगे और सामाजिक उत्तरदायित्व का महत्व भी उन्हें बताया जाएगा। समिट का सब्जेक्ट 'आइडियाज इनोवेशंस एंड डिजाइंस' हैं। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया के सभी देश एक ही तरह की सामाजिक व आर्थिक कठिनाईयों का सामना कर रहे हैं और पूरी दुनिया को एक साथ मिलकर इस चुनौती से लड़ना होगा।

10 नवंबर को स्कूल में फैशन शो होगा लेकिन यह भी कुछ खास होगा। इस फैशन शो में स्कूल के स्टूडेंट्स द्वारा डिजाइन किए गए परिधानों को प्रदर्शित किया जाएगा। प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल में फैशन टेक्नॉलजी का सब्जेक्ट है और स्टूडेंट्स ने फैशन शो के लिए पूरी तैयारी की है। स्पेशल इवेंट की इस सीरीज में जानी-मानी हस्तियां भी भाग लेंगी। 14 नवंबर को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल आएंगे। गृह मंत्री पी. चिदंबरम भी स्टूडेंट्स से बात करने के लिए समिट में आएंगे(नवभारत टाइम्स,दिल्ली,4.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।