रांची विवि और कोल्हान विवि में अधिकारियों की नियुक्ति के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा18 नवंबर से साक्षात्कार लिया जायेगा. साक्षात्कार 24 नवंबर तक आयोग परिसर में ही चलेगा.
रांची विवि में सहायक कुलसचिव के पद के लिए 44 उम्मीदवार, उपकुलसचिव पद के लिए 04 उम्मीदवार, परीक्षा नियंत्रक पद के लिए 11 उम्मीदवार, वित्त पदाधिकारी के लिए चार उम्मीदवार, कॉलेज निरीक्षक (कला व वाणिज्य) के लिए चार और विज्ञान के लिए दो उम्मीदवार तथा विवि लाइब्रेरियन के लिए चार उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है. इसी प्रकार कोल्हान विवि में सहायक कुलसचिव पद के लिए 34 उम्मीदवार, उपकुलसचिव पद के लिए 29 उम्मीदवार, परीक्षा नियंत्रक के लिए 10 उम्मीदवार, वित्त पदाधिकारी के लिए पांच उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है.
कोल्हान विवि में सभी पदों पर पहली बार नियुक्ति होगी, जबकि रांची विवि में आयोग द्वारा परीक्षा नियंत्रक, वित्त पदाधिकारी, विवि लाइब्रेरियन व कॉलेज निरीक्षक के पद पर की गयी नियुक्ति का कार्यकाल पूरा होने की स्थिति में नियुक्ति की जा रही है. सहायक कुलसचिव के पद पर आयोग द्वारा नियुक्त डॉ गंगा प्रसाद सिंह के अन्य विवि में नियुक्ति होने के उपरांत पद खाली हो गया(प्रभात खबर,रांची,5.11.2010).
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।