मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

28 नवंबर 2010

एमसीडी स्कूलःएक प्रिंसिपल और 18 शिक्षक निलंबित। चौदह बर्खास्त

छात्रों को पढ़ाने के बजाए स्कूल में आराम फरमाना व हाजिरी लगाकर नदारद हो जाना दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के स्कूल में पढ़ाने वाले दर्जनों शिक्षकों को भारी पड़ गया। शाहदरा उत्तरी व सिविल लाइंस जोन में शनिवार को एक औचक निरीक्षण के दौरान जब देखने में आया कि प्रिंसिपल से लेकर तकरीबन सभी शिक्षक छात्रों को पढ़ाने की बजाए नदारद या सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति के लिए स्कूल आते हैं तो इस पर पहली बार व्यापक स्तर पर एमसीडी प्रशासन ने कार्रवाई की। एमसीडी के दो स्कूलों में की गई कार्रवाई के तहत एक प्रिंसिपल व 18 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया तो 14 अस्थायी शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया। एमसीडी के स्कूलों में ढेरों अनियमितताएं की शिकायत मिलने के बाद शनिवार को अचानक उच्च न्यायालय द्वारा गठित मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्यों ने शाहदरा उत्तरी जोन के अंतर्गत खजूरी खास इलाके के राजीव नगर स्थित नगर निगम प्राथमिकी विद्यालय का दौरा करने पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। दोपहर में द्वितीय पाली की स्कूल चल रही थी तो कक्षा में शिक्षकों का अता-पता नहीं। मालूम करने प्रिंसिपल के कमरे में तो वह कमरे में तो मौजूद थे लेकिन कक्षा में क्या स्थिति है इसका उन्हें पता ही नहीं कमेटी के सदस्य अशोक अग्रवाल ने उनसे कर्मचारियों की हाजिरी पुस्तिका मांगी तो उसमें सभी शिक्षकों की हाजिरी लगी हुई थी। साफ सफाई का बदत्तर हाल तो इस घोर अनियमितता को देखते हुए कमेटी ने एमसीडी की निदेशक (शिक्षा) प्रेमलता कटारिया की मौजूदगी में स्कूल के प्रिंसिपल धर्मवीर सिंह सिंह समेत स्कूल के सात स्थायी शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित और अनुबंध आधार पर पढ़ाने वाले सभी 14 शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश दिया। स्थायी शिक्षक बिना पूर्व सूचना के स्कूल से गायब थे। कमेटी ने साफ पाया कि छात्रों को न तो बेहतर शिक्षा मिल रही है न तो यहां अनुशासन में कर्मचारी रहते हैं और सभी सिस्टम अव्यवस्थित है। जिसके लिए प्रिंसिपल जिम्मेदार है। मॉनिटरिंग कमेटी ने गत चार माह से स्कूल इंस्पेक्टर का स्कूल में आकर जायजा न करने को भी गंभीरता से लिया है। फिलहाल इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई का मामला विचाराधीन है। इसी कड़ी में सिविल लाइंस जोन के अंतर्गत आने वाले मुकुंदपुर इलाके में स्थित नगर निगम के स्कूल कमेटी के सदस्य पहुंचे को वहां भी कमोबेश यही आलम देखने को मिला। बिना किसी पूर्व सूचना के स्कूल के सभी स्थायी 11 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए जिसके चलते कमेटी ने उनके भी तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया। इस कार्रवाई के दौरान जोन के उपायुक्त शिक्षा अधिकारी भी मौजूद थे। एक ही दिन व कुछ घंटे के निरीक्षण के दौरान ही एमसीडी स्कूलों में भारी अनियमितता की जो पोल पट्टी खुली इससे हरकत में आकर देर शाम एमसीडी प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया कि छात्रों को बेहतर शिक्षा देने में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ड्यूटी के दौरान कोई नदारद पाया गया या फिर अपने दायित्व को ठीक से निर्वहन न करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी(दैनिक जागरण,दिल्ली,28.11.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।