मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

28 नवंबर 2010

पायलटों को पास करना होगा इंग्लिश का टेस्ट

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने पायलटों से कह दिया है कि वे अंग्रेजी सीखें नहीं तो उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। डीजीसीए ने एक सिविल एविएशन रेग्युलेशन (सीएआर) जारी करके कहा है कि 5 मार्च 2011 तक सभी पायलटों को इंग्लिश प्रोफिशियंसी लेवल 4 पास करना होगा। डीजीसीए का यह रेग्युलेशन इंटरनैशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (आईसीएओ) की गाइडलाइंस के मुताबिक जारी किया गया है। इन गाइडलाइंस में कहा गया था कि जिन देशों में अंग्रेजी नहीं बोली जाती है उन देशों के पायलटों को एक तय तारीख तक अंग्रेजी प्रोफिशियंसी टेस्ट पास करना होगा।


लेकिन इसको करने के लिए सबसे पहले डीजीसीए को ऐसे एग्जामिनर्स नियुक्त करने होंगे लेवल 6 की प्रोफिशियंसी रखते हों, लैंग्वेज ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट अप्रूव करने होंगे और पूरे भारत में एग्जामिनेशन सेंटर बनाने होंगे। हाल ही में 6 सदस्यीय बोर्ड इसी काम के लिए गठित किया गया है। 

पायलटों के लिए यह टेस्ट पास करना काफी कठिन होगा। इसमें इसके लिए कम से कम 100 घंटे की क्लास रूम में पढ़ने होंगे। चीन, रूस और स्पेन के पायलटों को ट्रेनिंग दे चुके आयरलैंड के एक लैंग्वेज एक्सपर्ट बताते हैं कि लेवल 1 से लेवल 4 तक जाने में 8 से 10 महीनों के दौरान 600 से एक हजार घंटे लगते हैं(शोभा जैन,नवभारत टाइम्स,दिल्ली,28.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।