मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

11 नवंबर 2010

राजस्थानःआईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2011 के फार्म की बिक्री कल से

आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई,2011) के ऑफलाइन आवेदन फार्म की बिक्री कल से शुरू हो रही है।

आईआईटी के फार्म कल कोटा पहुंच गये। शुक्रवार से,कोटा के बारां रोड स्थित कैनरा बैंक में सुबह 10 से दोपहर 2 और अपरान्ह 2:30 से शाम 4 बजे तक तीन काउंटरों से फार्म वितरित किए जाएंगे। सामान्य वर्ग के लिए फार्म की कीमत 1 हजार रुपए और एससी एसटी व महिला वर्ग के लिए 500 रुपए है। उन्होंने बताया कि फार्म की बिक्री 15 दिसंबर तक की जाएगी, इस बार पर्याप्त संख्या में फार्म आए हैं,इसलिए छात्र पहले कुछ दिन संयम रखकर बैंक से आसानी से फार्म प्राप्त कर सकते हैं। पहले कुछ दिन छात्रों की भीड़ को देखते हुए बैंक के बाहर सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएंगे।

देशभर में सर्वाधिक बिक्री कोटा में: आईआईटी जेईई संस्थानों की राजधानी के रूप में विख्यात कोटा में जेईई के आवेदन फार्म की रिकार्ड बिक्री होती है। पिछले साल यहां 35 हजार से ज्यादा फार्म बिके थे, जो देशभर में किसी एक शहर में सर्वाधिक बिक्री है। पिछले साल फार्म की मांग ज्यादा होने से बैंक को फ्लाइट से फार्म मंगाने पड़े थे। फार्म लेने के लिए शुक्रवार को बारां रोड पर सुबह 5 बजे से ही बैंक के दोनो ओर कोचिंग छात्रों की लंबी कतारें लगेंगी जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है।

परीक्षा सेंटर का मुद्दा लोकसभा में: सांसद इज्यराज सिंह ने बताया कि बुधवार को उन्होंने कोटा में आईआईटी जेईई का परीक्षा केंद्र बहाल करने का मुद्दा नियम 377 के तहत लोकसभा में उठाया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है, इस पर एमएचआरडी मंत्रालय के जवाब का इंतजार है। उन्होंने कहा कि 30 हजार परीक्षार्थियों के लिए यहां जेईई का सेंटर नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है(दैनिक भास्कर,कोटा,11.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।