चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में माइग्रेशन, डिग्री बनवाने के लिए रैकेट सक्रिय हैं। ये दूर दराज से आए छात्रों से पैसे ऐंठकर उनका काम कराते हैं। बुधवार को ऐसे ही एक दलाल की कैंपस छात्रों ने परीक्षा विभाग के सामने पिटाई कर दी। उधर, विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से ऐसे दलालों से गुमराह नहीं होने की अपील की है।
सहारनपुर का एक छात्र माइग्रेशन बनवाने आया था। परीक्षा विभाग के सामने एक दलाल ने तुरंत माइग्रेशन बनवा देने के नाम पर उसे झांसे में ले लिया। उसने उससे तीन सौ रुपये ऐंठ लिए। माइग्रेशन बनने के बाद दलाल कुछ और पैसे मांगने लगा। इस पर छात्र ने हंगामा मचा दिया। जिस पर वहां मौजूद कैंपस छात्रों ने उसकी पिटाई कर दी। पांच दिन पहले भी गोपनीय विभाग के एक गेट पर एक दलाल की छात्रों ने पिटाई कर दी थी।
छात्रों ने आरोप लगाया कि इसमें विश्वविद्यालय के भी कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत होती है। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऐसे दलालों पर कार्रवाई करने की मांग की है। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने दबे स्वर में स्वीकार किया है कि इस रैकेट में कुछ छात्र और कर्मचारी शामिल हो सकते हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर रजिस्ट्रार प्रभात रंजन ने किसी दलाल के पकड़े जाने की घटना से इंकार किया। उन्होंने कहा कि छात्रों को ऐसे लोगों के झांसे में नहीं आना चाहिए। प्रक्रिया के अनुसार सभी छात्रों का काम समय से हो रहा है(अमर उजाला,मेरठ,11.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।