आइसीएसइ और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) को आपस में मर्ज कर दिया जायेगा. दोनों बोर्ड का सिलेबस एक ही होगा. मुंबई में आयोजित देश भर के आइसीएसइ स्कूलों के प्रिंसिपलों की बैठक में इससे संबंधित फैसला लिया गया. इसके अनुसार, 2013 में दोनों बोर्ड एक हो जायेंगे.
पठन-पाठन के साथ-साथ दोनों ही बोर्ड में एक ही पैटर्न पर परीक्षा ली जायेगी. बैठक मुंबई के सेवन स्टार होटल वेनेसा में हुई. तीन दिनों तक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. इसमें आइसीएसइ के 1200 स्कूलों के प्रिंसिपलों ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत महाराष्ट्र के गवर्नर के शंकरनारायणन ने की.
बैठक में प्रसिद्ध टीवी कमेंटेटर हर्ष भोगले और देश की पहली महिला आइपीएस डॉ किरण बेदी ने भी प्रिंसिपलों को संबोधित किया(संदीप सावर्ण,प्रभात खबर,जमशेदपुर,29.11.2010).
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।